मुझे low self-esteem की problem है मैं हमेशा एक guardian figure ढूंढती रही हूं life में क्योंकि मेरी मेरे माता पिता भाई के साथ एक छत के नीचे रहने की इच्छा नहीं होती है मेरे उनसे विचार कभी नहीं मिले अब घुट घुट के जी रही हूं meditation में भी मन नहीं लगा पर खुद के बेहतर भविष्य के लिए prayer करती हूं जैसे तैसे मैं, विश्वास नहीं कर पा रही हूं ऊपर वाले पे भी क्योंकि मुझे प्यार में धोखा मिला है मेरे माता पिता को मेरे जीने मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए मैंने अपने शारीरिक दर्द से ध्यान हटाने के लिए किसी को अच्छा समझ के चाहा था लेकिन उसने भी सिर्फ मेरा फायदा ही उठाया और मुझे छोड़ दिया
मैने अपनी life में बीमारी देखी जिसमें किसी ने मेरा साथ नहीं दिया अब थक के ऊपर वाले को भी प्यार नहीं दे पा रही हूं