sir पिछले काफी दिन से मेरे सीने मैं घबराहट रहती है और ज्यादातर ये सुबह सुबह उठते समय से पूरे दिन भर तक रहती है, मैं अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित रहता हूँ, उसी के बारे मैं सोचता रहता हूँ, कितना भी दिमाग दूसरी जगह लगाऊ लेकिन लौटकर same बातों को ध्यान करने लगता है, न भूख लगती है ,।पूरे दिन भर उदासी रहती है ।।। psychologist के पास गया था उन्होंने सिर्फ टेबलेट दे दीं है उनसे खाने के बाद थोड़ा आराम मिलता है।लेकिन फिर से वही हाल जो जाता है ।।।